सोनभद्र। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुल सचिव/ परीक्षा नियंत्रक ने स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों के सत्र 2021-22 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। स्नातक सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षा के समस्त पाठ्यक्रमों हेतु प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर तथा द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की शुरुआत 7 फरवरी 2022 से होगी।जबकि फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2022 तक थी लेकिन निर्धारित समय तक छात्रों ने परीक्षा फॉर्म नही भर पाए थे। इसलिए विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में विस्तार कर दी है। परीक्षार्थी अब 28 फरवरी 2022 तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।
विश्वविद्यालय द्वारा 21 फरवरी 2022 को जारी आदेश के अनुसार स्नातक बी ए/बी ए सी /बी कॉम प्रथम सेमेस्टर तथा बी ए बी एड एवं बी ए सी बी एड के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर तथा वार्षिक परीक्षा के समस्त संस्थागत/व्यक्तिगत/भूतपूर्व द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के परीक्षार्थी अपना परीक्षा फॉर्म भरने अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 तक बढ़ा दी है जबकि हार्ड कॉपी संस्थान जमा करने की अंतिम तिथि 1 मार्च 2022 निर्धारित की गई हैं।इसके पूर्व 7 फ़रवरी से परीक्षा फॉर्म भरने की शुरुआत हुई थी जिसकी अंतिम तिथि 21 फरवरी निर्धारित थी जिसे अब 28 फरवरी 2022 तक बढ़ा दिया गया है।
भाऊ राव देवरस राजकीय महाविद्यालय के परीक्षा प्रभारी डॉ रामसेवक सिंह यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर तथा स्नातक संस्थागत/व्यक्तिगत/भूतपूर्व द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है।आदेश महाविद्यालय के सूचना बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। परीक्षार्थी अब 28 फरवरी 2022 तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।पूर्ण रूप भरे हुए परीक्षा फॉर्म कॉलेज में 1 मार्च 2022 तक स्वीकार किए जाएंगे।