अमरा भगवती धाम पर विद्वानों पंडितों ने किया रुद्राभिषेक 

Spread the love

महादेव के उद्घोष और मंत्रोच्चार से गूंज उठा परिसर 

नौगढ़। हर हर महादेव के उद्घोष के बीच रविवार को काशी के  विद्वान पंडितों के द्वारा नौगढ़ क्षेत्र के सिद्धपीठ मंदिर मां अमरा भवानी के धाम पर रुद्राभिषेक कराया गया। इस दौरान मंदिर परिसर हर- हर महादेव शंभू , काशी विश्वनाथ गंगे के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।  जनकल्याण के लिए आयोजित मां अमरा भवानी मंदिर में रुद्राभिषेक का कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू हुआ। इस दौरान बाबा के शिवलिंग का अभिषेक दूध, दही, शहद, शक्कर आदि से किया गया।

मुख्य यजमान संजय अग्रहरि के अलावा विनोद यादव तथा अनिल यदुवंशी ने बाबा का गुलाब के पुष्प और अबीर गुलाल से श्रृंगार किया। समाज सेवी ग्राम प्रधान राम नरेश उर्फ बच्चा  यादव ने  बताया कि विद्वान पंडितों में आचार्य पंडित अरुण शास्त्री, अंशू मिश्रा, रमाकांत शुक्ल, डॉ मृत्युंजय पांडे, गोपाल शुक्ल के द्वारा रुद्राभिषेक कराया गया।  रुद्राभिषेक के दौरान मंदिर प्रांगण मंत्रोच्चार से गूंजता रहा, अपराह्न में आरती एवं भजन के साथ प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके सुरेंद्र नाथ दूबे कमला कांत यादव उर्फ बाढू़ सिंह, राम जियावन सिंह (एडवोकेट), अचल सिंह यादव, परमानंद यादव, हरिहर, लल्लन  यादव समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.