धानापुर, चन्दौली । समृद्धि महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा धानापुर, चंदौली में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की दीदियों समेत ब्लॉक स्टाफ उपस्थित रहे, इस बैठक में 2023–2024 के जिसमे विशेष व्यवसायों पर चर्चा हुई और आगामी बिजनेस प्लान को प्रस्तुत किया गया। FPO में जुडने से महिला किसानों के लिए अपने स्वयं के संगठन के जरिए बेहतर आय और जुड़े किसानों को अपनी उपज के लिए बाजार मिलता है जिससे स्वयं सहायता समूह की दीदियों को सस्ती दरों पर खाद बीज कीटनाशक दवा कृषि यंत्र जैसे जरूरी सामान उपलब्ध होता है।
जिससे केंद्र सरकार की महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा और उनकी आजीविका चलेगी। मीटिंग में चेयरमैन समीना बेगम,सीईओ संदीप, सीए सादिक खां,एमबीके सीमा, ब्लॉक स्टाफ और समूह की दीदियां उपस्थित रहे।