सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र द्वारा इस्पात शहर में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान का आयोजन 

Spread the love

राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) द्वारा इस्पात शहर में 22 सितंबर, 2024 को “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत बड़े पैमाने पर आयोजित सफाई अभियान में राउरकेला के तीन सौ से अधिक लोगों ने भाग लिया । सफाई अभियान इस्पात सेंट्रल मार्केट और आमबगान मार्केट के पास दो निर्धारित स्थानों पर आयोजित की गयी । अभियान का नेतृत्व मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर प्रशासन एवं सीएसआर), पी के स्वाईं  और मुख्य महाप्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग एवं बागवानी), बी के जोजो ने किया। इस्पात शहर के विभिन्न स्वच्छता समूहों के लगभग 350 लोग और नगर सेवाएँ और नगर इंजीनियरिंग के सभी अधिकारी अभियान में शामिल हुए। 

इस अवसर पर बोलते हुए, पी के स्वाईं ने इस वर्ष की विषय वस्तु, “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” के अनुरूप स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता ही सेवा की शपथ भी दिलाई। दो अलग-अलग समूहों में प्रतिभागियों ने निर्धारित स्थानों पर गहन सफाई अभियान चलाया और कूड़े को पहले से निर्धारित कूड़ेदानों में डाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.