SAIL. स्वेच्छाकर्मियों द्वारा डेंगू की रोकथाम के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए घर-घर जाकर लोगों का सर्वेक्षण

Spread the love

राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र  (आर.एस.पी.) ने संयंत्र से चुने गए 50 स्वेच्छाकर्मियों को नगर  इंजीनियरिंग विभाग की सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाई के साथ मिलकर घर-घर सर्वेक्षण करने और डेंगू की रोकथाम के बारे में जागरूकता फैलाने में मदद करने के लिए तैनात किया है। स्वेच्छाकर्मियों को 15 दिनों में सर्वेक्षण पूरा करने और डेंगू के संक्रमण के लिए जिम्मेदार कारकों का आकलन करने और कीट मच्छरों के नियंत्रण के लिए क्षेत्रों को प्राथमिकता देने का कार्य प्रदान किया गया है।

नगर इंजीनियरिंग सम्मलेन कक्ष में 22 जुलाई 2024 को आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्‍य महा प्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सी.एस.आर.), पी.के.स्‍वाईं  द्वारा स्वेच्छाकर्मियों को सेल लोगो और ‘एंटी-डेंगू स्क्वाड’ वाली टी-शर्ट वितरित की गईं। इस अवसर पर महा प्रबंधक प्रभारी (टी.ई.), बी.के.जोजो, महा प्रबंधक (टी.ई.), एस.नायक, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य), डॉ. दीपा लवंगारे, संयंत्र के अन्य अधिकारी और स्वेच्छाकर्मी उपस्थित थे।

ये टी-शर्ट स्वयंसेवकों के लिए एक अलग पहचान दिलाने में मदद करेगी, जिससे उनकी पेशेवर छवि बनेगी और कंपनी की प्रतिष्ठा बढ़ेगी। इसके अलावा, इस पहल से घर-घर जाकर डेंगू जागरूकता और सर्वेक्षण गतिविधियों के दौरान शहरवासियों का विश्वास प्राप्त होगा तथा बेहतर सहयोग मिल पायेगा । यह टीम भावना और कंपनी से जुड़े होने पर गर्व की भावना को भी बढ़ावा देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.