राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन को लेकर सदर विधायक ने दिलाई शपथ

Spread the love

सोनभद्र। मंगलवार को महात्मा गाँधी के पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत स्पर्श कुष्ठ पखवाड़ा का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत सदर विधायक भूपेश चौबे के द्वारा कुष्ठ विभाग से पुष्पेंद्र शुक्ला के द्वारा वार्ड नंबर 20 के नागरिकों को कुष्ठ रोगियों से भेदभाव न करने की तथा कुष्ठ रोग को समाज से मिटाने की शपथ दिलाई गयी साथ ही यह घोषणा की गयी के हम अपने जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोडेंगे, कुष्ठ रोग को पहचानना बहुत आसान है और यह साध्य है हम सभी कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो सके खोजने का प्रयास करेंगे।

हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिले मे उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करेंगे इसके साथ हम कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से कोई भेदभाव नहीं करेंगे और न ही किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग प्रभावित व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्यो के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न करने देंगे। इस अवसर पर वार्ड न 20 के सभासद चंद्र प्रकाश दूबे, विशाल सिंह, राजेश चौबे, अखिलेश दूबे आदि वार्ड वासी उपस्थित रहे उसके पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मे मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया गया साथ ही समस्त कर्मचारियों को कुष्ठ रोग से भेदभाव न करने की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर जिला कुष्ठ अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव, डॉ जयवर्धन, पी के निगम, महेंद्र कुमार, अल्ताफ अली, मनोज कुमार, नसीम शाह, सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.