आर.एस.पी. को इंटर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप-2024 के सभी लीग मैचों में ग्रुप चैंपियनशिप हासिल

Spread the love

 राउरकेला। राउरकेला स्टील प्लांट (आर.एस.पी.) कटक में आयोजित इंटर स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप-2024 के सभी लीग मैचों में ग्रुप चैंपियन बना। अंतिम लीग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आर.एस.पी. ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 534 रन का प्रभावशाली स्कोर बनाया। जवाब में नयागढ़ की टीम कुल 82 रन पर ऑल आउट हो गई। बिष्णु बेहुरिया ने नाबाद 216 रनों की शानदार पारी खेलकर आर.एस.पी. के लिए शीर्ष स्कोरर के रूप में उभरी। उल्लेखनीय है कि टीम आर.एस.पी. ने सभी लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है।

उल्लेखनीय है कि चैंपियनशिप में विभिन्न जिलों की विभिन्न टीमों ने भाग लिया था। मैच बीसीसीआई के नियमों के तहत 50 ओवर के फार्मेट के अनुसार खेले गए।

बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम में 15 अक्टूबर 2024 को आयोजित एक समारोह में मुख्य महा प्रबंधक प्रभारी (टी.ए. और सी.एस.आर.),  पी.के.स्‍वाईं ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया और भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर महा प्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाऍं एंड क्रीडा),  टी.जी.कनेकर, सहायक महा प्रबंधक, एस.एम.एस.-2,  निहार रंजन नायक और चयन समिति के सदस्य, उप प्रबंधक (क्रीडा),  आर.एन.पाढ़ी और क्रीडा विभाग के कोच और कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.