धरिकार बस्ती में हैण्डपम्प खराब, जल संकट से जूझ रहे रहवासी

Spread the love

बीजपुर/सोनभद्र। म्योरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत महुली के धरिकार बस्ती में लगा हैण्डपम्प एक पखवाड़े से खराब है लगभग 50 परिवार की आबादी के लोग बस्ती से आधा किलोमीटर दूर लगे दूसरे जर्जर हैण्डपम्प से ला कर दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं। बस्ती के रामसजीवन धरिकार,रामनाथ धरिकार,लालचंद,किस्मतिया सहित अनेक ने कहा कि बस्ती में लगा एक मात्र हैण्डपम्प मरम्मत के अभाव में पखवाड़े भर से खराब पड़ा है।

लोगो का आरोप है कि कई बार ग्राम प्रधान और सेकेट्री के यहाँ शिकायत दर्ज कराया लेकिन आज तक हैंडपम्प नही बनवाया गया जिसके कारण बस्ती की महिलाएं सहित बच्चों ने रविवार को बर्तन डेकची घड़ा लेकर हंगामा किया और तत्काल हैण्डपम्प बनवाने की गुहार लगाई।इधर बात करने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम बाबू यादव ने बताया कि हैण्डपम्प बनाने के लिए दो बार हमने मिस्त्री भेजा था लेकिन बस्ती के लोग नशे में हंगामा करने लगते है जिसके कारण मिस्त्री चले आये थे।कहा कि हैण्डपम्प बनाने में चार आदमी की अलग से जरूरत पड़ती है जो पाइप वगैरह निकलने मे सहयोग करते है लेकिन ऐसा नही हुआ।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि सोमवार को मैं मिस्त्री और अपना आदमी भेज कर हैण्डपम्प बनवा दूँगा पानी की किल्लत गाँव मे नही होने पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.