बीजपुर। । एनटीपीसी रिहंद के सोन-शक्ति स्टेडियम में बुधवार की शाम असत्य पर सत्य,
अधर्म पर धर्म, बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक पर्व दशहरे का आयोजन मुख्य अतिथि ए के
चट्टोपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) व अध्यक्षा वर्तिका महिला मंडल श्रीमति कृष्णा चट्टोपाध्याय द्वारा
आरंभ हुआ ।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में सोनशक्ति स्टेडियम में आतिशबाज़ी का दौर काफी देर तक चलता रहा । मुख्य
अतिथि महोदय द्वारा क्रैकर्स से परिपूर्ण विशालकाय रावण के पुतले को चिता के हवाले किया । राम रावण युद्ध
से संबन्धित इस दशहरे पर्व को मुख्य अतिथि ने समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर कर सत्य, भलाई, सत्कर्म,
त्याग, संयम, धर्म एवं कल्याण कारी समाज की कामना की ।
उक्त अवसर पर महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, वर्तिका महिला मण्डल की पदाधिकारी महिलाएं,
विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण एवं हजारों की संख्या में दर्शक आदि उपस्थित रहे |