10
Mar
रांची। सीएमपीडीआई परिसर में एनसीओईए (सीटू) द्वारा पूरे धूमधाम एवं उल्लासपूर्वक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जेबीसीसीआई के सदस्य एवं सीएमपीएफ के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी डी.डी. रामानंदन, एनसीओईए (सीटू) के महामंत्री आर.पी. सिंह, अध्यक्ष समीर विश्वास, कार्यकारी अध्यक्ष श्री निताय घोष तथा शाखा सचिव प्रलय भट्टाचार्यी ने सभी कोयला कर्मियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उन्हें अपने परिवार के साथ आनंदपूर्वक पर्व मनाने का आह्वान किया। इस मौके पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी) अजय कुमार, महाप्रबंधक (तकनीकी/जनसंपर्क) संजय कुमार दुबे, क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची के क्षेत्रीय…
