प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रिपरिषद के अंतर्गत रक्षा खड़से सबसे युवा, मांझी सबसे बुजुर्ग मंत्री

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल में 37 साल की रक्षा निखिल खडसे सबसे युवा जबकि 79 वर्षीय जीतन राम मांझी सबसे बुजुर्ग मंत्री बने हैं। महाराष्ट्र से सांसद खडसे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नयी मंत्रिपरिषद में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। उन्होंने महाराष्ट्र की रावेर लोकसभा सीट से विजय प्राप्त किया है। 

मांझी (79) ने मोदी सरकार के तीसरे कार्याकाल में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। मांझी बिहार के 23वें मुख्यमंत्री रह चुके हैं और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं।

इससे पहले, वह नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने 2024 के आम चुनावों में गया सीट से विजय प्राप्त किया है। अन्य युवा मंत्रियों में चिराग पासवान और जयंत चौधरी शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी और 71 मंत्रियों ने रविवार को शपथ ग्रहण की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.