एनटीपीसी बरौनी के नए परियोजना प्रमुख बने राजीव खन्ना 

Spread the love

बेगूसराय। एनटीपीसी बरौनी के नए परियोजना प्रमुख  राजीव खन्ना ने पदभार ग्रहण किया है।  पूर्व परियोजना प्रमुख  रमाकांत पंडा का स्थानांतरण एनटीपीसी फरक्का के लिए हो गया है।   राजीव खन्ना ने 1988 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश से इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में अपनी बी एस सी  इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के पश्चात , वर्ष 1988 में इंजीनियर ट्रेनी के तौर पर एनटीपीसी के लिये योग्दान शुरु किया।

एनटीपीसी में तीन दशकों से अधिक का अनुभव के रूप में,  खन्ना ने पहले एनटीपीसी की अन्य इकाइयों जैसे दादरी थर्मल, कॉर्पोरेट इंजीन्यरिंग ऑफिस, नोएडा, एनटीपीसी खरगोन, तलचर-कनिहा, रायपुर और वल्लूर जैसे कार्यालयों में विविध दायित्वों का निर्वहन किया है। नये परियोजना प्रमुख ने यह विश्वास व्यक्त किया कि टीम एनटीपीसी बरौनी भविष्य में नयी उपलब्धियों को हासिल करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.