सतर्कता जागरुकता के लिए सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

धनबाद। बीसीसीएल में अगस्त 2024 से तीन माह तक चलने वाले विशेष सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत आज 30 सितंबर 2024 को निवारक सतर्कता जागरूकता के उद्देश्य से सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के 40 से अधिक अधिकार्यों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभागिता की।

कार्यक्रम के आरंभ में सभी ने सत्यनिष्ठा की शपथ ली और अपने कर्तव्यों का सुचितापूर्वक निर्वहन करने की प्रतिबद्धता जाहिर की। आयोजन मुख्यालय के सतर्कता विभाग की देखरेख में क्षेत्रीय कार्मिक विभाग द्वारा किया गया। मौके पर अपर महाप्रबंधक   के. के. सिंह, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक चंदन श्रीवास्तव, मुकेश कुमार उप प्रबंधक (कार्मिक),  कुंदन कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक सिविल,  वनिक उप प्रबंधक सिविल, श्रीमती आरती आदि के साथ ही क्षेत्र के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.