एनटीपीसी रिहंद में आयोजित की गयी राजभाषा कार्यान्वयन समिति की त्रैमासिक बैठक

Spread the love

बीजपुर,सोनभद्र। एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में मंगलवार की सुबह मानव संसाधन विभाग के राजभाषा अनुभाग के तत्वावधान में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की त्रैमासिक बैठक प्रसाशनिक भवन के मंथन प्रेक्षागृह में सम्पन्न की गयी| बैठक का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) अशेष कुमार चट्टोपाधाया ने किया| मुख्य अतिथि चट्टोपाधाया ने अपने सम्बोधन के जरिए बैठक में भाग लेने वाले सभी से आग्रह किया कि वे कार्यालय के कामकाज में अधिक से अधिक हिन्दी भाषा का प्रयोग करें| साथ ही साथ आम बोलचाल में भी हिन्दी भाषा का प्रयोग करें| उन्होने कहा कि हिन्दी भाषा बोलने में सरल एवं लिखने में भी आसान है| हिन्दी के संवर्धन हेतु आयोजित की  गयी इस बैठक में लोगों के समक्ष हिन्दी के विकास हेतु पिछले माहों में किए गए कार्यों को रखा| उन्होने कहा कि हिन्दी संस्कृति एवं संस्कार की भाषा है| आज के दौर में हिन्दी सामाजिक,राजनीतिक,मनोरंजन, मीडिया,उत्पादन, सिनेमा, के साथ-साथ रोजगार के क्षेत्र में भी अपना एक सुनिश्चित स्थान बना लिया है| इसलिए हम सभी को हिन्दी के ऊपर गर्व करते हुये अपना कार्यालय का कामकाज़ हिन्दी भाषा में करना चाहिए| साथ ही साथ उन्होने बैठक में भाग लेने वाले लोगों से हिन्दी को और आगे बढ़ाने के लिए विचार विमर्श भी किया| बैठक मे मुख्य रूप से महाप्रबंधकगणों के साथ-साथ अन्य विभागाध्यक्षगण आदि उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.