कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Spread the love

भारत बंद के मद्देनजर बसपा ने निकाला विशाल जुलूस

सोनभद्र। बहुजन समाज पार्टी जिला अध्यक्ष वी0 सागर के नेतृत्व में बुधवार को हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा रामलीला मैदान से जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट तक नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति नामित ज्ञापन एडीएम सहदेव व एडिशनल एसपी कालू सिंह को सौंपा। जिला अध्यक्ष ने बताया कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती  पूर्व सांसद लोकसभा व राज्यसभा पूर्व मुख्यमंत्री उ०प्र० के आदेशों के अनुपालन में बसपा जिला यूनिट द्वारा बुधवार को भारत बंद को पूर्ण समर्थन किया गया। कार्यकर्ताओं ने अपनी 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए उस पर अमल करने की मांग किया। 

महामहिम से मांग की गयी कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर 01 अगस्त,2024 के माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश को निष्प्रभावी बनाया जाए, संविधान के अनुच्छेद 341 व 342, में जो भी व्यवस्था है संविधान के 9वीं अनुसूची में सम्मिलित किया जाये ताकि एस.सी. व एस. टी. के आरक्षण का मामला कोर्ट के हस्तक्षेप से अलग हो जाए। 

जुलूस में शामिल होने वालों में डॉक्टर ओपी मौर्य सेक्टर इंचार्ज, पन्नालाल, कमलेश गौड़, अविनाश शुक्ला, डा0राम अवतार, नीरज श्रीवास्तव, अमन मौर्य,  प्रीतम गिरी, मनोज कुशवाहा, पवन कुमार, प्रेम नाथ गौतम, परमेश्वर भारती, उमेश कुशवाहा, हैदर अली, रामेश्वर आजाद, शिव शंकर राव, फूल मोहम्मद, जोखन भारती, बलवंत रंगीला, अनीश भारती, अमर देव मौर्य, टाम बाबा, भगवान दास भारती, अवधेश कुमार, रामलखन देहाती,  गोपाल कौशल आदि शामिल रहे। इसी क्रम में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश को निष्प्रभावी बनाये जाने, संविधान के अनुच्छेद 341 व 342, में जो भी व्यवस्था है संविधान के 9वीं अनुसूची में सम्मिलित किये जाने तथा एस.सी. व एस. टी. के आरक्षण का मामला कोर्ट के हस्तक्षेप से अलग किये जाने की मांग किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.