प्रधान प्रतिनिधि ने प्राथमिक विद्यालय, व पूर्व माध्यमिक विद्यालय रैथा के कक्षाओं मेँ जाकर बच्चों  के साथ जनरल नालेज की शिक्षा किया सांझा

Spread the love

धीना चंदौली | बिकास खंड धानापुर अंतर्गत ग्राम सभा रैथा मेँ स्थापित प्राथमिक विद्यालयऔर पूर्व माध्यमिक विद्यालय रैथा मेँ शनिवार को प्रधान प्रतिनिधि रैथा मुहम्मद दिलशेर ने पहुंचकर कक्षा 1से 5तथा कक्षा 6से 8के बच्चों से अपनी उपस्थिति साझा कर बच्चों को जनरल नालेज, सरकार की शिक्षा के प्रति दी जा रही सुविधा, प्राथमिकताओं, देश, प्रदेश के शीर्ष लोगों के विषय मेँ जानकारी ली और जानकारी दी |

फोटो -कक्षा मेँ बच्चों संग जनरल नालेज शिक्षा साझा करते प्रधान प्रतिनिधि रैथा मुहम्मद दिलशेर

बिकास खंड धानापुर क्षेत्र के ग्राम सभा रैथा मेँ स्थापित प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर शनिवार को पहुंचकर अलग अलग कक्षा 1से 5की कक्षाओं और कक्षा 6से 8की कक्षा मेँ पठन पाठन कर रहे बच्चों से उनके विषय की पढ़ाई संबंधित जानकारी कर ब्लैक बोर्ड पर लिखवाया गया |और साथ ही देश, प्रदेश सरकार की तरफ से शिक्षा संबंधित प्राथमिकताओं के विषय मेँ बच्चों को जानकारी दी गयी |परिवार मेँ समाज मेँ संस्कार की बातें बतायी गयीदेश के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी केजीवन देश के स्वतंत्रता के विषय और इसमें योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के विषय मेँ,|वर्तमान देश के राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, शिक्षा मंत्री का नाम बोध कराया |साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, शिक्षा मंत्री,जिले के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी,तहसील,, ब्लाक,थानाध्यक्ष धीनाहेल्पलाइन नंबरों से बोध कराया |और बच्चों का हौशाला बढ़ाया |मौके पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक डा ईश्वर चंद्र त्रिपाठी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रोजन अली सहित सहायक अध्यापक मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published.