प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: मंत्रियों की यह टीम युवा और अनुभवी लोगों का एक बेहतरीन मिश्रण है

Spread the love

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने नये केंद्रीय मंत्रिपरिषद को ‘‘युवाओं और अनुभवी लोगों का बेहतरीन मिश्रण’’ बताते हुए कहा कि लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

शपथ ग्रहण करने के तुरंत पश्चात  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट किया, ‘‘मैं 140 करोड़ भारतीयों की सेवा करने और भारत को प्रगति की नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मंत्रिपरिषद के साथ काम करने के लिए तत्पर हूं।’’

नवनियुक्त मंत्रियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मंत्रियों की यह टीम युवा और अनुभवी लोगों का बेहतरीन मिश्रण है। हम लोगों के जीवन को बेहतरीन बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे।’’ मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए विदेशी गणमान्य व्यक्तियों का भी आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.