राउरकेला । सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के नगर इंजीनियरिंग, नगर सेवाएँ, बागवानी और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग में कार्यरत 75 ठेका श्रमिकों को 9 सितंबर 2024 को नगर इंजीनियरिंग सम्मलेन कक्ष में आयोजित निवारक स्वास्थ्य जाँच शिविर से लाभान्वित हुए । शिविर का आयोजन मानव संसाधन – कॉन्ट्रैक्ट लेबर सेल द्वारा ईएसआई मॉडल अस्पताल की मदद से किया गया । ईएसआई कॉरपोरेशन के डॉक्टरों और तकनीशियनों ने स्वास्थ्य जाँच गतिविधियों का संचालन किया। उल्लेखनीय है कि, स्वास्थ्य जाँच शिविर केवल 40+ आयु वर्ग के ठेका श्रमिकों के लिए आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर प्रशासन एवं सीएसआर), पी के स्वाईं और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री स्वाईं ने इस पहल की सराहना की और अधिक उत्पादकता और प्रदर्शन के लिए कार्यबल को स्वस्थ रखने के लिए स्वास्थ्य जाँच शिविरों के महत्व पर प्रकाश डाला। बीमारियों के प्रभाव का पता लगाने और उन्हें रोकने तथा श्रमशक्ति का इष्टतम प्रदर्शन के लिए स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने में मदद करने के लिए बॉडी मास इंडेक्स, ऊँचाई, वजन, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, रैंडम ब्लड शुगर, ग्रुपिंग और सामान्य जाँच जैसे विभिन्न परीक्षण किए गए।
श्रमिकों को एक सर्वेक्षण फॉर्म प्रदान किया गया और प्रतिक्रियाओं के आधार पर, श्रमिकों को आगे की जाँच और उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल में भी भेजा गया। इस कार्यक्रम का समन्वय वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर-सीएलसी), राजीब मुखर्जी और सीएलसी समूह द्वारा किया गया।