प्रेरणा महिला समिति ने कुबरी में बच्चों के लिए लगाया चिकित्सा शिविर

Spread the love

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के बीना क्षेत्र की प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्षा गीतांजली सिंह के मार्गदर्शन में उच्च माध्यमिक विद्यालय कुबरी में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक के बच्चे पढ़ते है और साथ ही यहाँ पर एक आंगनवाड़ी केंद्र भी है। शिविर के दौरान उपस्थित बच्चों के नेत्र, नाक, कान, गला व दाँत इत्यादि का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही उन्हें विटामिन,प्रोटीन पाउडर एवं कीड़े की दवाइयां भी दी गई। इस दौरान 120 बच्चे लाभान्वित हुए। समिति की अध्यक्षा गीतांजली सिंह ने सभी बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और मेहनत के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों से भविष्य में संभावित कार्यक्षेत्रों के बारे में भी चर्चा की जिसके दौरान बच्चों ने अपनि भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया। गीतांजली सिंह ने सभी बच्चों को शुभकामनायें देते हुए भविष्य में भी हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.