सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र के उन्नत भारत अभियान प्रकोष्ठ के अंतर्गत सामाजिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में मतदाता जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत की बढ़ोतरी हेतु एक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में संस्थान के प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं ने मतदान की महत्ता से संबंधित विषय पर विभिन्न पोस्टर को बनाते हुए बहुत ही उत्साह के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
उन्नत भारत अभियान प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. हरिश्चंद्र उपाध्याय एवं सचिव डॉ. विकास तिवारी ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए बताया कि हम सभी का सामाजिक दायित्व है कि मतदान रूपी महोत्सव में समाज की भागीदारी सुनिश्चित रहे, जिस क्रम में यह पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसी कड़ी में आगामी कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए समन्वयक डा हरिश चन्द्र उपाध्याय ने बताया कि आगामी 8 मई को संस्थान के आसपास के गांवों में छात्र-छात्राओं द्वारा एक वृहद मतदाता जागरूकता रैली का भी आयोजन किया जा रहा है। सचिव डा. विकास तिवारी ने बताया कि हमारे निदेशक प्रो. जी. एस. तोमर व कुलसचिव डा. आमोद कुमार तिवारी ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों को सदैव प्रेरित करते रहते हैं।
कार्यक्रम में डॉ रवि प्रताप सिंह, डा. रवि प्रकाश त्रिपाठी, डॉ. अर्चना सिंह, शिवम ओमर, मो. साद ,आस्था शुक्ला, राहुल यादव, शुभम आदि का विशेष सहयोग रहा।