नक्सलियों की टोह लेने के लिए पुलिस कर रही जंगल में काम्बिंग 

Spread the love

नौगढ। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जंगलों पहाड़ियों गांवों में शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती व उपजिलाधिकारी आलोक कुमार के संयुक्त नेतृत्व में सुरक्षा बल के जवानों ने सघन कांबिंग अभियान चला करके नक्सलियों व संदिग्धों की आवाजाही के बारे में टोह लिया।

उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस व पी ए सी के जवानों ने पगडंडियों के रास्ते चलकर पहाड़ियों गुफाओं कंदराओं जंगलों से होकर गांवों तक सघन कांबिंग चला कर जिला स्तरीय अधिकारियों व थानों का सी यू जी नंबर अंकित विश्वास पर्ची का वितरण गांववासियों व चरवाहों मे करके नक्सलियों व संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्तता बरतने वालों के बारे में आवश्यक जानकारी हासिल किया।

अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ने बताया कि किसी पर भी संदिग्धता प्रतीत होने पर तत्काल विश्वास पर्ची मे अंकित सी यू जी नंबरों पर जानकारी देकर पुलिस प्रसासन का सहयोग किया जाय। जिससे सुरक्षा बल के जवान तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही की पहल करने में सहयोग कर सकें। भरोसा दिया कि सूचना दाता का नाम व पता पूर्णतया गोपनीय रखा जाएगा। कांबिंग अभियान में क्षेत्राधिकारी आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य चौकी इंचार्ज राधाकृष्ण यादव शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.