PM Modi: कांग्रेस 50 लोकसभा सीट भी नहीं जीत पाएगी

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस 50 सीट भी नहीं जीत पाएगी और चुनाव के पश्चात उसे विपक्षी दल का दर्जा भी नहीं मिल पायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में कंधमाल लोकसभा सीट के फुलबनी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में डबल इंजन सरकार बनेगी और ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी के सरकार की मुख्यमंत्री वहीं बेटी या बेटा बनेगा जो उड़िया भाषा, संस्कृति को समझता हो। 

केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली पूर्व की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 26 साल पहले आज ही के दिन पोकरण परीक्षण ने दुनिया भर में देश के कद को बढ़ाया था। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा कर लोगों के 500 वर्षों के इंतजार को भी समाप्त कर दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.