रेणुकूट सोनभद्र। हिंडाल्को रेनुकूट स्थित शॉपिंग मॉल में मंगलवार को आदित्य बिड़ला ग्रुप की फ़ैशन रिटेल कंपनी पीटर इंग्लैंड के शोरूम का शुभारंभ किया गया। हिंडाल्को के मुखिया एन नागेश ने फीता काट कर शोरूम का उद्घाटन किया। पीटर इंग्लैंड ने इस अवसर पर बड़े पैमाने पर स्टॉक डिस्प्ले किया है साथ ही अपने पहले 100 ग्राहकों के लिए 500 रुपये की छूट की स्कीम लांच की। जिसका लाभ उठाते हुए बड़ी संख्या में ग्राहकों ने खरीदारी की। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी एन एन राय, कर्नल (से.नि.) संदीप खन्ना, वनिता वासनिक, डॉक्टर भास्कर दत्ता, मेजर (से.नि.) सीमा चहल शुक्ला, यशवंत कुमार, सिद्धांत मेनन, प्रशांत श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।