M GANDHI
बीजपुर सोनभद्र | एनटीपीसी रिहंद द्वारा आईटीआई नकटू में तीन अक्टूबर से चल रहे व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आशादीप फ़ाउंडेशन के सहयोग से किया था | जिसका समापन बुधवार को एनटीपीसी रिहंद प्रशासनिक भवन स्थित समन्वय प्रेक्षागृह में छात्रों एवं छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) एके चट्टोपाध्याय ने अन्य सहतिथियों के साथ मिलकर किया | कार्यक्रम के अंतर्गत आईटीआई नकटू के 40 छात्रों एवं छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया | कार्यक्रम में श्री चट्टोपाध्याय ने इस कार्यक्रम को आयोजित करने एवं सफल बनाने हेतु मानव संसाधन विभाग के नैगम सामाजिक दायित्व अनुभाग की सराहना की | साथ ही उन्होने कहा की यह व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम छात्र एवं छात्राओं के भाविष्य के अवश्य लाभदायक होगा |
कार्यक्रम में बतौर प्रशिक्षक उपस्थित ज्योत्सना गुप्ता ने बताया किया कि आज के समय में सफल होने के लिए सॉफ्ट स्किल होना कितना जरूरी है साथ ही उन्होने कहा कि मुझे आशा है कि इस व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम से इन प्रशिक्षुओं को भविष्य में अधिक से अधिक लाभ होगा | कार्यक्रम के दौरान सभी छात्रों एवं छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया साथ ही इस 15 दिवसीय कार्यशाला में जिन छात्र एवं छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया उन्हे पुरस्कृत भी किया गया |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षगण, ग्राम प्रधानगण, विद्यार्थीगण आदि उपास्थि रहे |
Attachments area