वाराणसी: महमूरगंज की ओर से आने वाले लोग अब मंडुवाड़ीह चौराहे को सीधे पार नहीं कर सकेंगे, 15 दिनों के लिए यू-टर्न की व्यवस्था की गई

Spread the love

मंडुवाडीह चौराहे पर जाम की समस्या के समाधान के लिए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने नई व्यवस्था जारी किया है। ये व्यवस्था शुक्रवार से ही लागू कर दी जाएगी जो कि 15 दिन के लिए प्रायोग जनक होगा।

तय किया गया कि महमूरगंज की ओर से आने वाले जिन वाहनों को मंडुवाडीह थाना, मुड़ैला, चांदपुर या लहरतारा जाना होगा, वह मंडुवाडीह चौराहा से बाएं मुड़कर 100 मीटर आगे तक जाएंगे। फिर, दाएं मुड़कर वापस अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। जिसके परिणाम स्वरुप चौराहे पर जाम कम लगेंगी।

मंडुआडीह ट्रैफिक फोटो

इसी तरह से मंडुवाडीह थाना की ओर से आने वाले जिन वाहनों को महमूरगंज या बनारस स्टेशन की ओर जाना होगा, वह मंडुवाडीह चौराहे से बाएं मुड़कर 100 मीटर आगे जाएंगे। फिर, दाएं मुड़कर वापस अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। प्रायोगिक तौर पर शुरू की गई इस व्यवस्था के परिणाम सकारात्मक आए तो इसे स्थायी रूप से लागू कर दिया जाएगा।

स्थानीय दुकानदारों की बनाई जाएगी ट्रैफिक एडवाइजरी कमेटी

पुलिस आयुक्त बीती रात मंडुवाडीह थाने पहुंचे। उन्होंने मंडुवाडीह इलाके में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्थानीय लोगों और पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी कमेटी का गठन करने को कहा। मंडुवाडीह थाने में स्थानीय दुकानदारों से बातचीत कर यातायात संबंधी समस्याओं और सुझाव की जानकारी ली।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि ट्रैफिक एडवाइजरी कमेटी का गठन जल्द ही कर दिया जायेगा। इसमें स्थानीय लोगों को एक कार्ड जारी किया जाएगा। उसमें पुलिस अफसरों के नंबर दर्ज होंगे। 15 मिनट से अधिक समय तक जाम लगने पर उन्हें पुलिस अधिकारियों को सूचना देनी होगी। 

पुलिस आयुक्त ने कहा कि आवागमन के लिए इलाके के अन्य संपर्क मार्गों का भी इस्तेमाल करने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए विकल्प तलाशने को कहा। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त एस चनप्पा और एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.