आधार प्रमाणीकरण न होने पर बन्द होगा पेंशन- डीएम 

Spread the love

समय सीमा के अंदर सत्यापन का कार्य करें पूरा

चंदौली/ जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन की अध्यक्षता में वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन (विधवा पेंशन) एवं दिव्यांगजन पेंशन का आधार प्रमाणीकरण व सत्यापन की विकास खंडवार कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिसमें वृद्धावस्था पेंशन के 86702 के सापेक्ष 12182 निराश्रित महिला पेंशन के 32688 के सापेक्ष 22211 एवं दिव्यांगजन पेंशन के 11333 के सापेक्ष 3000 लाभार्थियों द्वारा आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया गया है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समस्त आधार प्रमाणीकरण हेतु अवशेष लाभार्थियों का दिनांक 15.10.2022 तक आधार प्रमाणीकरण कराने के निर्देश समस्त खंड विकास अधिकारियों को दिए।

समस्त पेंडिंग आवेदनों को उक्त तिथि तक सत्यापन उपरांत डिजिटल हस्ताक्षर से अग्रसारित सत्यापित करते हुए कभी संबंधित विभागों को उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारी को दी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजीतेंद्र नारायण, समस्त उपजिलाधिकारीगण/खण्ड विकास अधिकारीगण, पीडी डीआरडीए, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.