बस्ताकोला ऑफिसर क्लब में लगी पेंशन अदालत

Spread the love

 धनबाद। बस्ताकोला ऑफिसर क्लब मे कोल माइन्स पेंशन फण्ड स्कीम, धनबाद-। (CMPF, D-I) के अंतर्गत आनेवाले क्षेत्रों के लिए बी सी सी एल एवं  सी एम पी एफ के तत्वावधान मे पेंशन अदालत का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय सहायक आयुक्त (प्रभारी),सीएमपीएफ श्री संतोष कुमार एवं  सऱोज कुमार पाण्डेय विभागाध्यक्ष (पी एफ /पेंशन ) कोयला भवन द्वारा वृक्षारोपण करते हुए किया गया I कई लंबित पेंशन मामलों पर चर्चा की गई और कई पेंशनभोगियों के लिए मौके पर ही समाधान प्रदान किया गया। सीएमपीएफओ डी1 क्षेत्र के सहायक आयुक्त श्री संतोष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस अदालत में 45 मामलों पर चर्चा की गई, जिनमें से 18 का तत्काल निपटारा किया गया। यह कार्यक्रम पेंशन संबंधी मुद्दों के समाधान और पेंशनभोगियों को समय पर लाभ सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

प्रमुख उपस्थितियों में पीएफ पेंशन के विभागाध्यक्ष श्री सरोज कुमार पांडे शामिल थे, जिन्होंने कार्यवाही में अपनी विशेषज्ञता का योगदान दिया। कार्यक्रम की मेजबानी बस्ताकोला के एपीएम श्री अभिषेक राय और पेंशन प्रकोष्ठ के प्रबंधक श्री प्रभात कुमार ने की। वेद प्रकाश (एपीएम कुसुंडा), , आशीष मिश्रा(पश्चिमी झरिया), बिनीता कुमारी(एपीएम पुटकी बलिहारी), अभिषेक कुमार(एपीएम कतरास) तथा सीएसपीएफ/पेंशन विभाग कोयला भवन से प्रबंधक (कार्मिक) श्रीमती अर्चना उपस्थित रहे । डी1 क्षेत्र के अंतर्गत सभी क्षेत्रों के प्रतिनिधि उपस्थित थे, जो अपने लंबित मामलों की समीक्षा और समाधान के लिए आए थे। अदालत ने अधिकारियों और पेंशनभोगियों के बीच सीधे संवाद का एक मंच प्रदान किया, जिससे मुद्दों का त्वरित समाधान सुगम हुआ।

भविष्य की ओर देखते हुए, इसी तरह की अदालतें भविष्य में आयोजित करने पर सहमति बनी, जिसमें पेंशन प्रक्रिया को और सुव्यवस्थित करने के लिए यूनियनों और बैंकों को शामिल करने की योजना है। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष पेंशन (बीसीसीएल) सरोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि, यह पेंशन अदालत संगठन की पेंशनभोगियों की चिंताओं को कुशलतापूर्वक और प्रभावी ढंग से संबोधित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो भविष्य में पेंशन वितरण प्रक्रिया को और सुचारू बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.