*महापौर व जिलाधिकारी ने मरीजों को भोजन वितरण कर उनका कुशलक्षेम पूछा*
वाराणसी। महापौर अशोक तिवारी, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, रेक्टर और निदेशक तथा अन्नपुर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी द्वारा शुक्रवार को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में पेसेन्ट किचेन एवं डाइटेरी सेवा तथा आयुष वाटिका का उद्घाटन किया। जिसमें मरीजों निःशुल्क और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने वाली रसोई सेवा का उद्घाटन किया गया।
इस दौरान महापौर अशोक तिवारी, जिलाधिकारी ने मरीजों को भोजन वितरण किया तथा कुशलक्षेम पूछते हुए उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की।