राउरकेला।विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में इस्पात शहर का प्रमुख सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन भंज कला केंद्र द्वारा 5 जून, 2024 को बच्चों के लिए रंगारंग चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था ‘मेरा ग्रह-मेरा भविष्य’। प्रतियोगिता में 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्री-नर्सरी से कक्षा-9 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन देश के भावी नागरिकों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए किया गया था।
इस अवसर पर भंज कला केंद्र के अध्यक्ष एवं मुख्य महा प्रबंधक (आर.एम.एच.पी.), एस.एस.रायचौधरी उपस्थित थे। उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी की सराहना की और उनमें से प्रत्येक को इस ग्रह को बचाने के लिए ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने भंज कला केंद्र के पदाधिकारियों के साथ इस अवसर पर पौधे भी लगाए।