अलीनगर थाना के भुजहुआ गांव में सोमवार की दोपहर दातून तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा, लेकिन उसका एक पैर फिसल गया और वह नीचे गिर पड़ा। इससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया। लोग उसे अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
भुजहुवा गांव का निवासी राम भरोस उर्फ गप्पू पटेल दातून तोड़कर मार्केट में बेचकर अपने परिवार का पोषण करता था। सोमवार को दोपहर में दातून तोड़ने के लिए रतनपुर गांव के किनारे लगे पेड़ पर चढ़ा था। अचानक उसका पैर फिसला और वह नीचे गिर पड़ा। गंभीर हालत में उसे पास के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहाँ प्राथमिक उपचार के बाद, उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफ़र किया गया।
जब परिवार उसे अस्पताल ले जा रहा था, तो रास्ते में ही गप्पू की मौत हो गई। उनकी पत्नी अनीता पटेल, बड़ी बेटी पूनम पटेल, छोटी बेटी राधा पटेल, और एक बेटा रोहित पटेल बेहाल हो गए। इस संबंध में सीओ पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।