विकास खंड चहनिया को सभी मानकों में जनपद में प्रथम लाना ही हमारा उद्देश्य – ब्लॉक प्रमुख 

Spread the love

चहनिया  (चंदौली)/ विकास खंड चहनिया ब्लाक मुख्यालय क्षेत्र पंचायत सभागार में ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान संघ की बैठक आहूत किया गया। जिसमें सभी ग्राम सभाओं को स्वच्छ व साफ – सफाई हेतु पहल करते हुए ग्राम सभा मे चिकित्सा, सड़क, बिजली, पेयजल,प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन,सीसी रोड, नाली निर्माण, इंटर लॉकिंग,खण्डजा आदि विकास कार्यों की समीक्षा किया गया। बैठक में मौजूद ग्राम प्रधानों ने अपने -अपने  गांव के समस्यायों से अवगत कराया।  इस दौरान ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने कहा कि विकास खंड चहनिया को सभी मानकों में जनपद में प्रथम स्थान लाना ही हमारा उद्देश्य है। सभी लोगों को एक साथ मिलकर विकास कार्य को प्रमुखता एवं ईमानदारी से जोर दिया जाय ताकि विकास का कार्य और गति से आगे निकले। विकास खंड चहनिया ब्लाक को सरकार द्वारा पिछड़ा घोषित किए जाने का जिक्र करते हुए विकास में सभी लोगों का योगदान जरुरी है।

उन्होंने ने कहा कि जिस ग्राम सभा में सौ प्रतिशत साफ-सफाई स्वच्छता रहेगा तो उस ग्राम सभा में 10 लाख रुपए का कार्य ग्राम प्रधान द्वारा इस्टीमेट मिलने पर क्षेत्र पंचायत निधि द्वारा कार्य कराया जायेगा। वहीं बैठक में मौजूद ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायत सहायको के साथ पंचायत भवन मौजूदगी अनिवार्य है ग्रामीणों कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई किया जायेगा।एपीओ राजन सिंह,समाज कल्याण अधिकारी शौरभ सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी आंनद यादव, जागृति यादव, मनोज कुमार, विद्या यादव, केशरी यादव, ग्राम प्रधान, जयराम शास्त्री,सतीश गुप्ता,रामअशीष यादव, राजनारायण सिंह यादव, राजेश यादव धर्मेंद्र यादव, शिवलाल गुप्ता, रिंकु गुप्ता, गोपाल गुप्ता, दीनबंधु राजभर, अजित सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.