बेगूसराय।एनटीपीसी सामुदायिक विकास के तहत दिव्यंगजनों और वरिष्ट नागरिकों को नि:शुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु बेगूसराय जिले के चार प्रखंड मे 10 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक एकदिवसीय परीक्षण शिविरों का आयोजन किया गया है। इस आयोजन के दूसरे दिन 11 दिसम्बर को चेरिया बरियारपुर बुनियाद केन्द्र परिसर मे परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर मे कुल 30 दिव्यंगजनों और वरिष्ट नागरिकों (सीनियर सिटिज़न) का परीक्षण किया गया, जिसमे से 5 लाभार्थी पात्र पाए गये। परीक्षण में कान की कमी, दृष्टिबाधित और अस्थि की समस्या से प्रभावित लाभार्थी का परीक्षण किया गया।
उक्त परीक्षण शिविर मे सुदीप जेना (चिकित्सा अधिकारी एवं समन्वयक) के नेतृत्व मे भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO) की टीम और एनटीपीसी सीअसआर टीम से के. एन. मिश्रा (वरिष्ठ प्रबंधक) उपस्थित रहे। चेरिया बरियारपुर बुनियाद केन्द्र प्रबंधक भी इस परीक्षण शिविर मे सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
12 दिसम्बर को मटिहानी बुनियाद केन्द्र परिसर और 13 दिसम्बर को बखरी बुनियाद केन्द्र परिसर में भी इन परीक्षण शिविरों का आयोजन निर्धारित है।