सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा नगर परिसर में स्थित डीपीएस स्कूल में स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत शपथ एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार, मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक (चिकित्सा) डॉ. बी सी चतुर्वेदी, अपर महाप्रबंधक(नगर अनुरक्षण) अतुल माखेडकर, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) राकेश अरोड़ा, उपाध्यक्ष (मंदिर समिति) श्री पंकज तिवारी, महासचिव(मंदिर समिति) रंजीत चौधरी, वरिष्ठ सदस्य (मंदिर समिति) के के वशिष्ठ व अनिल कपूर , प्रधानाचार्य (डी पी एस स्कूल, विंध्यनगर) डॉ. जनार्दन पाण्डेय, हेडमास्टर (डी पी एस स्कूल, विंध्यनगर) एन के सिन्हा, विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-भारी संख्या मे बच्चों ने भाग लिया।
कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान सभी बच्चों द्वारा स्वच्छता से संबन्धित नारे भी लगाए गये साथ ही सभी के द्वारा सर्वेश्वर मंदिर की साफ-सफाई कर स्वयं न गंदगी करने तथा न किसी को गंदगी करने देने की शपथ ली गई।
तत्पश्चात स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार एवं उपस्थित अन्य अतिथिगणों द्वारा मंदिर प्रांगण मे पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण हेतु बरगद, नीम, जामुन, आवला आदि पौधों का वृक्षारोपण भी किया गया।