फोटानिक्स की नवीनतम तकनीकि पर शोधशाला का आयोजन

Spread the love

सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा अटल एकेडमी ए.आई.सी.टी.ई. से प्रायोजित एक सप्ताह के संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 8 जनवरी 2023 से 13 जनवरी 2023 तक किया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ० डी. के. त्रिपाठी ने बताया कि इस संकाय विकास कार्यक्रम में 10 से अधिक संस्थाओं के 58 सहायक प्राध्यापकों, शोध छात्रों ने प्रतिभा किया है। कार्यक्रम के उ‌द्घाटन समारोह में आई.आई.टी. पटना के डॉ० सौरभ पांडे ने के नवीन प्रयोगों तथा तकनीक के बारे में चर्चा की। संस्था के निदेशक प्रोफेसर जीएस तोमर ने संकाय विकास कार्यक्रम को मानविकी विकास के क्षेत्र में योगदान के लिए सराहा। कैडर डिजाइन के अमित सैनी ने प्रतिभागियों के लिए प्रयोगशाला सत्र का आयोजन किया।

कार्यक्रम के दूसरे दिन आई.आई.टी बीएचयू के डॉ० ओम पांडे ने फोटानिक्स के क्षेत्र में संभावित विकास के बारे में चर्चा किया। कार्यक्रम के तीसरे दिन मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के डॉ० धर्मेंद्र दीक्षित ने टेरा हर्ट्ज कम्युनिकेशन की विशेषताओं, डॉ आनंद शर्मा ने टेरा हर्ट्ज एंटीना के बारे में चर्चा की। अतिथियों का स्वागत कुल सचिव डॉ० आमोद तिवारी तथा विभागाध्यक्ष डॉ० हिमांशु कटियार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक प्रशांत पांडे ने बताया की आने वाले दिनों में मोतीलाल नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान प्रयागराज डॉ० दीपक, दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के डॉ० प्रशांत, डॉ० नरेंद्र, आई.आई.टी बीएचयू के डॉ० संजीव शर्मा के द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा। कार्यक्रम के चौथे दिन आई.आई.टी बीएचयू के डॉ० संजय शर्मा के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ० पीके, डॉ० अभिनव,  दीपक,  सिकंदर, मुकेश, कुंदन, विजय का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.