विलासपुर/ गुरुवार को भारतीय अंगदान दिवस के अवसर पर एसईसीएल मुख्यालय में अंगदान प्रतिज्ञा समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसईसीएल बिलासपुर प्रशासनिक भवन स्थित आगन्तुक कक्ष में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा ने निदेशक तकनीकी (संचालन) एस.के.पाल, निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या, प्रमुख चिकित्सा सेवाएँ डा. श्रीमती प्रतिभा पाठक, महाप्रबंधक (कार्मिक/आईआर/एनईई) अनूप कुमार संतोषी, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों – कर्मचारियों, विभिन्न श्रम संघ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में निम्न प्रतिज्ञा का पठन किया जिसे समस्त उपस्थितों ने दोहराया- “मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि मैं अपने ऐसे अंगों और उत्तकों को, जिनका उपयोग मेरी मृत्यु के पश्चात किसी को नया जीवन देने के लिए किया जा सकता है, दान करूंगा । हमारे देश में प्रत्यारोपण के लिए अंगों और उत्तकों की कमी को देखते हुए, मैं यह भी प्रतिज्ञा करता हूँ कि मैं अपने परिवार, मित्रों और देशवासियों को भी अपने अंग एवम उत्तक दान करने के लिए प्रेरित करने के सभी प्रयास करूंगा ।”
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ”अंगदान महोत्सव” के नाम से अंगदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। अभियान के तहत 3 अगस्त 2023 को पहले मृतदाता अंग प्रत्यारोपण की स्मृति में भारतीय अंग दान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 8 जुलाई 1994 को मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम की घोषणा के बाद 3 अगस्त को ही देश में मृतदाता अंग प्रत्यारोपण किया गया जोकि देश का प्रथम ह्रदय प्रत्यारोपण भी था। जुलाई 2023 माह (1 -31 जुलाई) अंग दान माह के रूप में आयोजित किया जा रहा है जिसमें कई जागरूकता गतिविधियों की योजना बनाई गई है।