बेगूसराय। पीएनजीआरबी और अन्य वैधानिक निकायों के दिशा-निर्देशों के अनुसार बरौनी रिफ़ाइनरी में नियमित रूप से आपदा अभ्यास आयोजित किए जाते हैं। इस तरह के अभ्यास हर तिमाही में आयोजित किए जाते हैं और इनका उद्देश्य आपदा प्रबंधन प्रणाली में कमियों को ढूंढना और साथ ही रिफ़ाइनरी की आपदा प्रबंधन क्षमता को और बेहतर बनाना है। डी एच डी टी फीड सर्ज ड्रम (702-V-02) की आउटलेट लाइन में फ़्लैंज लीक के कारण पूल में आग लगने की स्थिति पर 5 जून 2024 को बरौनी रिफ़ाइनरी में Q1/2024-25 के लिए ऑनसाइट आपदा (विषम घंटे) मॉक ड्रिल आयोजित की गई। आग की सूचना मिलने पर, दमकल गाड़ियाँ डी एच डी टी यूनिट के पास घटनास्थल पर पहुँचीं। स्थिति की गंभीरता के आकलन के बाद ईआरडीएमपी (आपातकालीन प्रतिक्रिया और आपदा प्रबंधन योजना) लागू की गई।
अभ्यास 19:38 बजे शुरू हुआ। जब स्थिति को पहले टर्नआउट तक नियंत्रित नहीं किया जा सका, तो 19:48 बजे लेवल 1 (बड़ी आग) सायरन बजाया गया। इसके बाद, स्थिति के और बिगड़ने पर कार्यकारी निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफ़ाइनरी के परामर्श के बाद सीआईसी (मुख्य घटना नियंत्रक) द्वारा ऑनसाइट आपदा की घोषणा की गई और 19:53 बजे लेवल-2 (ऑनसाइट) आपदा सायरन बजाया गया और आपातकालीन आपदा प्रबंधन दल ईआरडीएमपी के अनुसार तुरंत हरकत में आया। बिना किसी जान-माल के नुकसान के आखिरकार स्थिति पर काबू पा लिया गया।
बरौनी रिफाइनरी की आपदा प्रबंधन टीम का नेतृत्व समग्र आपदा समन्वयक, सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफ़ाइनरी ने किया और इसमें मुख्य घटना नियंत्रक जी. आर. के. मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), सुब्रत कुमार सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), मानव संसाधन कल्याण और मीडिया समन्वयक डॉ. प्रशांत राउत मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), सीआईसी के सलाहकार (रिफाइनरी ऑपरेशन से संबंधित मुद्दे) एस. जी. वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई), और अन्य आपदा समन्वयक, सीआईएसएफ टीम, अग्नि और सुरक्षा दल आदि शामिल थे। वी. बी. मिंज, उप मुख्य विस्फोटक नियंत्रक, पीईएसओ, पटना, और कृतिकांत कुमार, उप विस्फोटक नियंत्रक, पीईएसओ, पटना भी ड्रिल गतिविधि के दौरान उपस्थित थे।
उपरोक्त आपदा परिदृश्य को लगभग 20:37 बजे नियंत्रित किया गया तथा स्थिति का आकलन करने के बाद स्ट्रेट रन ऑल क्लियर सायरन बजाया गया। एच यू आर एल तथा एनटीपीसी बरौनी के आपसी सहायता भागीदारों की दमकल गाड़ियों ने इस अभ्यास में भाग लिया। डिब्रीफिंग सत्र आपातकालीन नियंत्रण केंद्र में आयोजित किया गया और सत्र की अध्यक्षता श्री सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी ने की।