शामली जिले के भवन थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर एक ही समुदाय के 2 गुटों के बीच हिंसक झड़प होने पर एक व्यक्ति की कथित तौर पर मौत हो गई एवं 2 महिलाओं सहित 10 अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस द्वारा सोमवार को यह जानकारी दी गई।
शामली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना शनिवार की शाम को हुई जिसमें जुल्फिकार (40) नामक व्यक्ति की कथित तौर पर मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए।
अभिषेक के अनुसार यह घटना तब हुई जब एक भूखंड के विवाद को लेकर 2 गुटों का आमना-सामना हो गया। झड़प के दौरान दोनों गुटों द्वारा तेज धारदार हथियारों, ईंट-पत्थरों और लाठियों का इस्तेमाल किया गया।
इस घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।