सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के नोनार गांव के निवासी कुद्दु यादव की सोमवार को दोपहर में घर से खेत घूमने जाते समय ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद क्षेत्रीय दरोगा शिव कुमार गिरी मौके पर पहुंचकर टुकड़ों में विभक्त शव को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया गया।आपको बता दें कि कुद्दू यादव अपने घर से खाना पीना खाकर खेत घूमने के लिए निकले थे कि रेलवे क्रॉसिंग पार कर खेत पर जाते समय डाउन लाइन से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया।