एक दिवसीय फुटबाल मैच का हुआ आयोजन

Spread the love

चहनियॉ, चंदौली । बाबा कीनाराम इंटर कालेज रामगढ़ के खेल मैदान पर बाबा कीनाराम स्पोर्टिंग क्लब द्वारा एक दिवसीय क्षेत्रीय सीनियर बनाम क्षेत्रीय जूनियर फुटबाल मैच का उद्घाटन विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत सदस्य अजित यादव व लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के डायरेक्टर अमृत प्रकाश सिंह व मोहरगंज चौकी प्रभारी शिवमणि त्रिपाठी द्वारा खिलाड़ियों का परिचय व फुटबाल को किक करके किया गया । सीनियर टीम ने टॉस जीतकर मैदान लेने का फैसला लिया गया। दोनो टीमो के बीच 30-30 मिनट का मैच हुआ रोमांचक मैच के अंतिम छणो में जूनियर टीम ने एक गोल करके विजय हाशिल किये ।

   जिलापंचायत सदस्य अजित यादव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि फुटबाल मैच का आयोजन समय समय से होना चहिए जिससे क्षेत्र के युवाओं के अंदर की खेल प्रतिभा निकल कर सामने आती है और उन प्रतिभाओ को आगे ले जाने का प्रयास किया जाय जिससे क्षेत्रीय खिलाड़ियों को जिला ,मंडल व प्रदेश स्तरीय खेल में सलेक्शन कराया जा सके । डायरेक्टर अमृत प्रकाश सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को खेलते समय सदैव ध्यान देना चाहिए कि खेल खेलते समय टारगेट निश्चित जगह पर रखे सकारात्मक सफलता मिलेगी ।खेल को खेल भावना का सदैव1 परिचय देना चाहिए । इस दौरान मुख्य रूप से मोहन पाण्डेय,कौशलेंद्र सिंह बब्बू,प्रभुनाथ पाण्डेय,विनय सिंह,नंदू गुप्ता,अमित सिंह,जय सिंह,अनूप सिंह,छोटू बरनवाल,शुशांत सिंह,शैलू बरनवाल आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.