धानापुर चंदौली । कस्बा की सुप्रसिद्ध श्रीराम लीला के पांचवे दिवस पर मीनाबाजार का मंचन किया गया। जिसमे प्रभु श्रीराम जी एवं श्रीलक्ष्मण जी अपने गुरु के आज्ञा से बाजार का अवलोकन करने जाते है।वहाँ कपड़े,फल फूल,वर्तन,सब्जी औऱ मीठे का दुकान सजाकर पात्र अपने अपने भूमिका को निभाते हैं।और साथ ही फुलवारी का भी पात्रों द्वारा मंचन किया गया ।जिसमे प्रभु श्रीराम जी एवं श्री लक्ष्मण जी बगिचे में जाते है और फूल तोड़ने लगते है तभी माता सीता और उनकी सखियां आ जाती हैं और उनके सहज रूप का वर्णन करने लगती हैं। मीना बाजार का प्रदर्शन दर्शकों को खूब भाया। ये रामलीला धानापुर का प्रसिद्ध मंच रहा है।जिनके
कलाकार-शिवांश(राम),देवांश(लक्ष्मण),मनन(भरत),बनवारी(शत्रुघ्न),अजय(सीता),शिवकुमार दुबे,घनश्याम मौर्या, लव,आकाश,जुगनू,शिवा, ने मुख्य किरदार निभाया। सनत मिश्रा, अरबिन्द मिश्रा , बिपीन प्रताप रस्तोगी,कृष्णानन्द,वेद,अच्युतानंद, पंकज रस्तोगी, रामलाल वर्मा,इत्यादि लोग भी मौजूद रहे।