उत्‍तर रेलवे पर राजभाषा पखवाडे का आयोजन

Spread the love

   राजभाषा पखवाडा के अवसर पर उत्‍तर रेलवे क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक आयोजित

    नई दिल्‍ली। उत्‍तर रेलवे क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक महाप्रबंधक उत्‍तर रेलवे,  आशुतोष गंगल, की अध्‍यक्षता में दिनांक 26.09.2022 को कॉन्फ्रेंस हाल, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली में आयोजित की गई। इस बैठक में उत्‍तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक सहित सभी प्रमुख मुख्‍य विभागाध्‍यक्षों, मुख्‍य कारखाना प्रबंधकों तथा मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधकों ने भाग लिया ।

    बैठक के दौरान राजभाषा पखवाडे के दौरान किए जा रहे विभिन्‍न कार्यों की जानकारी से सभी सदस्‍यों को अगवत कराया गया । इस अवसर पर श्री गंगल ने हर्ष व्यक्त किया कि उत्तर रेलवे पर हिंदी के प्रयोग-प्रसार का कार्य संतोषजनक है। उन्होंने बताया कि संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उप समिति द्वारा हाल ही में मेरठ सिटी स्टेशन का निरीक्षण किया गया है। उन्‍होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को हिंदी के सरल शब्‍दों का प्रयोग कर अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करने के लिए प्रोत्‍साहित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.