सीपत । एनटीपीसी सीपत स्टेशन में राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार एवं कार्यालयीन कार्यों में प्रयोग को बढ़ावा देने दिनांक 14 सितंबर से 29 सितंबर 2022 तक हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत इसके कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के बीच विभिन्न प्रतियोगीताए आयोजित की जा रही हैं।
इस संबंध में हिन्दी के प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए एनटीपीसी सीपत के बाल भवन में महिलाओं के लिए कविता पाठ का आयोजन किया गया। गृहणियों ने इस आयोजन में बहुत रुचि ली और उत्साहपूर्वकभागीदारी दिखाई। श्री लवेश गिरि और श्री शिवनाथ, बाल भारती पब्लिक स्कूल के अध्यापक, इस प्रतिस्पर्धा में निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा बाल भारती पब्लिक स्कूल सीपत में बच्चों के निबंध लेखन प्रतोयोगिता का भी आयोजन किया गया। हिन्दी पखवाड़ा के अवलोकन के दौरान हिन्दी पर कई अन्य प्रतियोगिताओं की योजना बनाई गई है।