वृक्षारोपण कर “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाया गया
मनोज पांडेय
प्रयागराज। डी पी गर्ल्स इण्टर कालेज प्रयागराज में स्वतंत्रता दिवस पर 75वें आज़ादी के अमृत महोत्सव पर परिसर में प्रधानाचार्या, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने पूरे उत्साह से ध्वजारोहण किया एवं वृक्षारोपण कर वातावरण को अमृतमयी यादगार से विभूषित किया। छात्राओं ने रंगारंग एवं भांति-भांति के कार्यक्रमों से समारोह को आकर्षक बना दिया। प्राचार्या महोदया ने ध्वजारोहण किया। सीमा गुप्ता ‘प्रवक्ता’ ने स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष पर “आजादी के अमृत महोत्सव” पर विशेष व्याख्यान दिया एवं शिक्षामंत्री के संदेश को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मनोज मिश्रा ने किया। पूरा विद्यालय स्वतंत्रता के 75वें कार्यक्रम हेतु तिरंगे से सजाया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।