सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी-विंध्याचल परियोजना के नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत ग्राम – चाँचर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 23.11.2024 को सीएसआर अनुभाग द्वारा एनटीपीसी- विंध्याचल अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों के सहयोग से स्थानीय ग्रामीणजनों हेतु किया गया ।
उक्त चिकित्सा शिविर में ग्रामिणवासियों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। शिविर में कुल 298 मरीजों (151 महिलाएं एवं 147 पुरुषों) की स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवाईयो का वितरण किया गया ।
इस शिविर में चिकित्सा विभाग की तरफ से वरिष्ठ विशेषज्ञ (महिला रोग) डॉ प्रतिमा महेंद्र, डॉ. हेमा उराव, डॉ. तन्मय पटेल, डॉ. राखी आरबी, सहायक ऑफिसर (विंध्य चिकित्सालय) सुर्जन सिंह राजपूत कार्यपालक (सीएसआर) निखिल जायसवाल एवं सीएसआर टीम उपस्थित रही।
उक्त चिकित्सा शिविर का ग्रामीण जनों द्वारा भरपूर प्रशंसा की गयी एवं इस नेक कार्य की काफी सराहना की गयी ।