एनटीपीसी दर्लिपाली ने 78वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया
सुंदरगढ़ । 78वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह एनटीपीसी दर्लिपाली परियोजना के उत्कर्ष भवन में 15 अगस्त को हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में भव्य तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख दर्लिपाली हर्ष नाथ चक्रवर्ती ने ध्वजारोहण कर के किया। ध्वजारोहण के साथ ही उत्कर्ष भवन में उपस्थित दर्शकों ने राष्ट्रगान का गायन किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीआईएसएफ कर्मियों की प्लाटून ने देशभक्ति की गहरी भावना का प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में मुख्य अतिथि ने समारोह में शामिल टुकड़ियों का निरीक्षण कर उनकी सलामी ली।
मुख्य अतिथि हर्ष नाथ चक्रवर्ती ने अपने सम्बोधन में इस अवसर पर सभी को 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुभकामनाएँ दी। उन्होने कहा कि आज का दिन विशेष तौर पर हमें अपने अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उन्हें नमन करने का सुअवसर देता है। हमारा देश प्रगति के पथ पर है तथा देश के विकास में विद्युत उत्पादन मूलभूत आवश्यकता है। उन्होने यह भी कहा कि हमारा ध्येय राष्ट्र को निर्बाध रूप से अधिकतम गुणवत्तायुक्त एवं पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना बिजली उपलब्ध कराना है । उन्होने कहा की एनटीपीसी दर्लिपाली की निरंतर प्रगति कर्मचारियों की मेहनत, ईमानदारी व लगन की देन है। और इसी का परिणाम है कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान दर्लीपाली स्टेशन वार्षिक पीएलएफ: 85.77% के साथ एनटीपीसी स्टेशनों में 7वें स्थान पर रहा और मार्च 2024 के दौरान मासिक पीएलएफ में पहले स्थान पर रहा। साथ ही उन्होने एनटीपीसी दर्लिपाली द्वारा किए गए कुछ प्रमुख कार्यों का उल्लेख किया तथा सुरक्षा एवं पर्यावरण की दिशा में एनटीपीसी दर्लिपाली द्वारा किए जा रहे सकारात्मक पहल की भी चर्चा की।
पुरस्कार वितरण समारोह में कर्मचारियों को मेधा प्रतियोगिता पुरस्कार, जीएम सराहनीय पुरस्कार एवं मानवीयता पुरस्कार प्रदान किया गया साथ ही बाल भर्ती स्कूल के 10वीं एवं 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों एवं छात्राओं को भी शैक्षिक उत्कृष्टता हेतु पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के बेस्ट प्लाटून को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरे राम सिंह (महाप्रबंधक), प्रतिभा सिंह (मानव संसाधन प्रमुख), विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षगण, सीएमओ दर्लिपाली, डिप्टी कमांडेंट सीआईएसएफ़, अभिलाषा लेडीस क्लब की अध्यक्षा एवं अन्य सदस्याएँ, विद्यालय के प्राचार्य, विभिन्न यूनियन एसोसिएशन के पदाधिकारीगण तथा दर्लिपाली परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे । इसके अतिरिक्त 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्रीमती मधुमिता चक्रवर्ती ने अभिलाषा लेडीस क्लब के ऑफिस पर ध्वजारोहण किया। सीएमओ ड़ा अप्रजिता मिश्रा ने निरामय हॉस्पिटल और श्रीमती नीरजा तिवारी ने बाल भर्ती पब्लिक स्कूल पर ध्वजारोहण किया।