अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर एनटीपीसी बरौनी ने वितरित की सहायता सामग्री 

Spread the love

बेगूसराय।एनटीपीसी बरौनी ने अपने सामुदायिक विकास पहल के तहत अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर मध्य विद्यालय, असुरारी के 25 दृष्टिबाधित बच्चों को स्कूल बैग और कंबल वितरित किया।

ये 25 बच्चे वर्तमान में समावेशी शिक्षा इकाई के तहत “स्पर्श” नामक 90-दिवसीय विशेष आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। यह कार्यक्रम दिनांक 14.11.2024 को आरंभ हुआ था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दृष्टिबाधित बच्चों में जीवन कौशल और ब्रेल पढ़ने और लिखने की क्षमता विकसित करना है, जिससे वे अपनी शैक्षिक यात्रा और दैनिक जीवन को अधिक स्वतंत्रता और आत्मविश्वास के साथ जी सकें।

शिविर का सफलतापूर्वक संचालन मध्य विद्यालय, असुरारी के प्रधानाचार्य अनिल कुमार राय द्वारा किया जा रहा है। स्पर्श कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष प्रशिक्षण द्वारा बच्चों को सीखने का सहज माहौल प्रदान करना है।

स्कूल बैग और कंबल वितरित करने का एनटीपीसी बरौनी का यह कदम एक समावेशी और सहायक समुदाय को बढ़ावा देने की उसकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। एनटीपीसी विद्युत उत्पादन के साथ-साथ समुदाय से संबंधित कल्याणकारी गतिविधियों को लेकर समान रूप से सजग है। कार्यक्रम के अवसर पर एनटीपीसी की ओर से  केशरी नंदन मिश्र (वरिष्ठ प्रबंधक) और ज्योतिस्मिता देबा बोरा, एवं विशेष प्रशिक्षक  मृत्युंजय कुमार,  राजेश कुमार,  अभय शंकर और  अशोक कुमार, अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति व वार्ड पार्षद भी उपस्थित रहे। एनटीपीसी बरौनी की इस पहल की भी सराहना की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.