सोनभद्र सिंगरौली। शुक्रवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के नेहरु शताब्दी चिकित्सालय ने देवसर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम खरौरा में निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया और 475 स्थानीय लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई गईं ।
शिविर के दौरान फिज़िशियन,स्त्री रोग, बाल रोग, हड्डी रोग, नाक, कान व गला तथा दंत चिकित्सा विशेषज्ञों ने मरीज़ों को चिकित्सीय राहत पहुंचाई। इस दौरान फंगल इंफेक्शन , मधुमेह, उच्च रक्तचाप , अस्थमा, हृदय व पेट सम्बंधी समस्यायों के ग्रस्त मरीज़ आए थे जिनकी विधिवत जाँच कर चिकित्सीय सलाह व उपचार मुहैया कराया गया । अधिक उम्र के चलते अस्थि रोग से ग्रस्त मरीज़ों का भी उपचार किया गया तो वहीं गर्भवती महिलाओं की भी जाँच कर आवश्यक सलाह दी गयी । इसके साथ ही 23 मरीज़ों को भविष्य में सुचारू रूप से इलाज चलाने के लिए नेहरु शताब्दी चिकित्सालय में आने की सलाह दी गयी । गौरतलब है कि नेहरू शताब्दी चिकित्सालय समय समय पर स्थानीय गांव में चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों को स्वस्थ जीवन शैली के प्रति जागरूक करता है और साथ ही जरूरतमंद लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराता है ।