एनसीएल ने कोयला उत्पादन व प्रेषण दोनों में ही वृद्धि दर्ज की  

Spread the love

सोनभद्र / सिंगरौली भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) ने विगत वर्ष की तुलना में समान अवधि में  कोयला उत्पादन व प्रेषण दोनों में ही वृद्धि दर्ज की है | नवंबर माह के अंत तक कंपनी ने कोयला प्रेषण में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज करते हुए  15.57% वृद्धि के साथ कुल 80.46 मिलियन टन कोयला, उपभोक्ताओं को प्रेषित किया | साथ ही कोयला उत्पादन में भी विगत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 1.94% वृद्धि के साथ कंपनी ने 75.11 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है | कंपनी ने 24 नवंबर को अपनी स्थापना से अभी तक एक दिन का सबसे अधिक 4.15 लाख टन कोयला प्रेषित किया था ।

विगत 24 नवंबर को ही एनसीएल ने कुल 111 कोयला रेक  उपभोक्ताओं को भेजी हैं जिसमें 42 रेक इंडियन रेलवे के माध्यम से सुदूर उपभोताओं को भेजी गयी | एनसीएल को वित्त वर्ष 2021-2022 में 119 मिलियन टन कोयला उत्पादन और 126.5  मिलियन टन कोयला प्रेषण का लक्ष्य दिया गया है । गौरतलब है कि एनसीएल 10 अत्याधुनिक, मशीनीकृत ओपनकास्ट कोयला खदानों से राष्ट्र का लगभग 16 प्रतिशत कोयला उत्पादन करती है | कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 115 मिलियन टन से अधिक कोयले का उत्पादन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.