एनसीएल अमलोरी ने “हर घर तिरंगा” अभियान के लिए   खरीदे 4000 राष्ट्रीय ध्वज

Spread the love

 सोनभद्र/सिंगरौली। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटिड(एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र ने भारत सरकार के “हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन, सिंगरौली से चार हज़ार राष्ट्रीय ध्वज प्राप्त किए हैं | बुधवार को नगर निगम आयुक्त, सिंगरौली श्री आर पी सिंह ने अमलोरी क्षेत्र के स्टॉफ अधिकारी (कार्मिक) श्री पीके त्रिपाठी को ये झंडे सौंपे | यह झंडे एक स्वयं सहायता समूह कि मदद से तैयार किए गए हैं |

यह झंडे अमलोरी क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों, संविदा कर्मियों, परियोजना प्रभावित परिवारों, स्कूली बच्चों व आस पास के ग्रामीण जनों को वितरित किए जाएँगे | कंपनी के इस प्रयास से “हर घर तिरंगा” अभियान को मजबूती मिलेगी और आजादी के अमृत महोत्सव में ये लोग अपने घरों में तिरंगा फ़हराकर भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व बलिदान देने वाले क्रांतिवीरों बलिदान को नमन करते हुए राष्ट्र के उत्थान में सहभागी बनेगे | 

एनसीएल, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश के अनुसार “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत लगभग 25 हज़ार  लोगों को तिरंगा झण्डा उपलब्ध कराएगी जिससे वे अपने घर पर झण्डा फहराकर आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को हर्षोल्लास के साथ मना सकें |

गौरतलब है कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ाना है जिससे भारतवासी गर्व व हर्षोल्लास के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए राष्ट्रनिर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें |

Leave a Reply

Your email address will not be published.