Naveen Patnaik ने PM Narendra Modi को लगातार तीसरी बार PM बनने पर दी बधाई

Spread the love

ओडिशा के निवर्तमान मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल अध्यक्ष नवीन पटनायक ने सोमवार को नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में उनके तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार की शाम को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और 30 मंत्रियों, स्वतंत्र प्रभार वाले 5 राज्य मंत्रियों और 36 राज्य मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

नवीन पटनायक द्वारा सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट किया गया की, श्री नरेन्द्र मोदी जी को लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने पर बधाई। आपको सफल कार्यकाल के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। हमारा देश आपके नेतृत्व में विकास की नयी ऊंचाइयों को छुए। नरेंद्र मोदी (73) जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले दूसरे नेता बन गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.